Hazaribagh

Mar 01 2024, 18:38

इचाक प्रखंड निवासी मार्बल विक्रेता की माता जी का कुआं में गिरने से हुई मौत,गांव में मातम

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड निवासी एवं टाईल्स मार्बल के बिक्रेता परमेश्वर यादव की माँ खेतो मे सिचाई हेतु कुआं पर गयी थी.अँधेरे मे बिजली की चपेट मे आने से मशीन सहित कुआं मे गिर गयी. अगल बगल मे कोई व्यक्ति न होने के कारण उनकी मौत कुआं मे गिरने के कारण हो गई. 

बहुत खोज बिन के बाद उनका शव को झगर से टटोलने पर कुआं से निकाला गया. उनके आकस्मिक मौत से हदारी गांव मे मातम छाया हुआ है. 

उनका अंतिम संस्कार बनारस स्थित मुक्तिधाम मे किया गया. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा की अँधेरे मे बिजली सम्बंधित कोई काम न करे. इस तरह की घटना आये दिन सुनने को मिलता है. ऐसे मे अपने परिवार के बीच समय व्यतीत करे. 

एक छोटी सी गलती की वजह से एक माँ की जान अनजाने मे चली गयी. युवा नेता गौतम मे दुःख की घड़ी मे पीड़ित के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किये.भगवान उनके आत्मा को उच्च चरणों मे जगह देने का प्रार्थना किया।

Hazaribagh

Feb 29 2024, 21:03

सेवानिवृत्त होने पर जंजीर वाहक को दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार

हज़ारीबाग : आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के कर्मी शशि किशोर शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के सहकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का संचालन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सुदीप कुमार ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जंजीरवाहक को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर व श्रीमद् भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त के सचिव ने इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

वहीं सेवानिवृत्ति शशि किशोर ने कहा कि मैं 1989 में अपना योगदान किया था। जिसमें 2015 में उत्तरी छोटानागपुर कार्यालय हजारीबाग में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।

मौके पर आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, अवर सचिव रास बिहारी संग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारीगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Hazaribagh

Feb 29 2024, 21:02

थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने की अच्छी पहल: उपायुक्त

हज़ारीबाग : जेंडर इक्वालिटी के तहत् थर्ड जेंडर मतदाताओं को समावेशी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव आयोग ने अच्छी पहल की है। आज थर्ड जेंडर को वोटर आईडी कार्ड सौंपना चुनावी भागीदारी की ओर एक सकारात्मक पहल है।

उक्त बातें आज 29 फरवरी को नगर भवन में आयोजित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों की सामाजिक जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने कही।

उन्होंने कहा भारत में ट्रांसजेंडर को भी कई कानूनी अधिकार दिए गए हैं। भारत के सभी नागरिक मताधिकार के हकदार है, ट्रांसजेंडर के अधिकारों उनके हकों को लेकर आज जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित करना निश्चय ही सराहनीय कदम है। इनकी जरूरतों, अधिकारों,सम्मान के लिए जिला प्रशासन सदैव सहयोग के लिए प्रयत्नशील है।

उपायुक्त ने उपस्थित सभी ट्रांसजेंडर को शॉल, गिफ्ट व वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के माध्यम से समावेशी चुनाव के व्यापक प्रसार के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत् ट्रांसजेंडरो के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कई कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच जन जागरुकता के लिए विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। कलाकार अमिताभ श्रीवास्तव के विभिन्न फिल्मी अदाकारो की आवाज में लोगों को लुभाया साथ उन्हीं की आवाज में उपस्थित लोगों से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

मूक बधिर बालिका निकिता ने एक फिल्मी गीत पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों मन मोहा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ट्रांसजेंडरो ने एक ही सुर में सभी को वोट देने की अपील की साथ ही खुद भी चुनावी भागीदारी ने हिस्सा बनने की शपथ ली।

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आज नगर भवन में हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ एवं कलाकारों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Feb 28 2024, 18:07

हजारीबाग: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन जागरूकता से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई


हजारीबाग: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार जनमानस में निर्वाचन संबंधी जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यालय के पदाधिकारी,कर्मी, बीएलओ एवं स्वीप विशेषज्ञ उपस्थित थे।

   

नगर आयुक्त सह प्रशासक श्री शैलेन्द्र लाल ने सभी को लोकतंत्र शब्द को विस्तृत रूप में से बताया। उन्होंने सभी को राज्य में इस वर्ष होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयार रहने को कहा।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र हजारीबाग में कुल 185 बूथ 77 बिल्डिंग में है , उनकी साफ सफाई, बिजली, बैठने  इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

सभी बूथ आदर्श बूथ होंगे।उन्होंने सभी बी एल ओ को मतदाता को जागरूक करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है एवं श्री विजय जी प्रख्यात मास्टरजी को झारखंड में होने वाले चुनाव का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। इस बार शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अबकी बार 80 पार का स्लोगन दिया।अर्थात इस बार कम से कम 80 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है ।

जिस बूथ का बूटिंग प्रतिशत अधिक होगा प्रथम तीन स्थान के बी एल ओ को जिला स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ को सुनिश्चित करने को कहा कि, सभी का नाम मतदाता सूची में हो एवं मतदाता को उनके बूथों की स्पष्ट जानकारी हो।

 स्वीप के विशेसज्ञ द्वारा बीएलओ को चुनाव से संबंधित ऐप्प के बारे में जानकारी दी एवं उसके उपयोग के बारे में बताया।

Hazaribagh

Feb 28 2024, 18:04

हजारीबाग में साल 2023-24 के अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न, 130 यूनिट का संग्रहण


हजारीबाग: जिले का साल 2023-24 का अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतम आयोजन हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शहर के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुआ। जिसमें करीब यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।

 समाज और मानवता के हित में कार्यरत संस्था यूथ विंग के आवाह्न पर महज चंद घंटे में ही यहां 130 यूनिट रक्तदान हो गया। स्वैच्छिक रक्तदान को शिविर स्थल में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस शिविर की ओर सबसे बड़ी विशेषता रही की रक्तदाताओं को मोटिवेट करने की किसी को कोई जरूरत नहीं पड़ी। सभी रक्तदाता पूरी तरह फिट और फाइन दिखे। 

पहले रक्तदान को लेकर यहां रक्तदाताओं में होड़ देखी गई। उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं में महादान को लेकर एक अलग प्रकार का उमंग और उल्लास देखा गया। बिना किसी घबराहट के एक- एक करके 130 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कैंप में शहरी क्षेत्र के रक्तदाताओं का जहां हुजूम उमड़ा वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़े उत्साह के साथ रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में आधी आबादी की भागीदारी भी दिखी और करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया की जरूरतमंदों के मदद में उनकी भी भागीदारी है ।

हजारीबाग यूथ विंग टीम द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने फीता काटकर और रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करके किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरूआत समाजसेवी महिला प्रमोद विनीता खंडेलवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान के साथ की। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 

जिसके बाद बारी- बारी से उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं ने मानावता के हित में रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पत्रकार प्रमोद खण्डेलवाल ,नवीन कुमार सिन्हा, संस्था के उपाध्यक्ष विकास केशरी, सदस्य उदित तिवारी,अंकुर केशरी,अनीश जैन, सतेंद्र नारायण सिंह, झारखंड पुलिस के जवान सुनील केशरी सहित कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसमें विशेषरूप से महिला रक्तदाता विनीता प्रमोद खण्डेलवाल,ममता पांडेय, स्वाति केशरी उर्फ सोनी,ऋतु केशरी, जानवी केशरी,प्रीति सिंह सहित कई महिलाओं ने रक्तदान किया। शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बाबा श्याम का भजन प्रस्तुत कर रक्तदाताओं का खूब मनोरंजन कराया ।

साल 2023-24 के अबतक के इस सबसे बड़े स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की रक्तदान एक निस्वार्थ भाव की सेवा और दान है और जरूरतमंदों के हित में रक्तदान के लिए आगे आने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं सलाम करती हूं। 

उन्होंने मेगा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हजारीबाग यूथ विंग को बधाई दिया और सराहना करते हुए कहा की हजारीबाग यूथ विंग एक संगठन ही नहीं हजारीबाग के जरूरतमंदों की आस बनकर उभरा है।

 विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा की रक्तदान किसी को जिंदगी बचाने के लिए काम आ सकता है इसीलिए रक्तदान एक बेहद पुनीत और महादान है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी किया ।

Hazaribagh

Feb 28 2024, 17:49

हज़ारीबाग लोकसभा में पिछले 10 वर्षों में 50 हज़ार करोड़ का विकास


हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा ने 28 फरवरी को हज़ारीबाग स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान पिछले 10 वर्षों में हज़ारीबाग लोकसभा में आये परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में ~₹50 हज़ार करोड़ का विकास हुआ है, जिसने क्षेत्र में क्रांति लायी है। 20 हज़ार करोड़ का पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, ~₹15 हज़ार करोड़ की खनन परियोजनाएं, ~₹5 हज़ार करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग, ~₹4 हज़ार करोड़ की रेल परियोजनाएं, ~₹2 हज़ार करोड़ का जिला खनिज मद, ~₹2 हज़ार करोड़ का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, ~₹1 हज़ार करोड़ का भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र और ~₹1 हज़ार करोड़ की कोनार डैम जलापूर्ति और गैस पाइपलाइन की परियोजनाओं को हमने धरातल पर उतारा है। इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्र में हज़ारों रोज़गार का सृजन हुआ है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ में मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र पर चलते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर रही है। मोदी सरकार ने 2024 में लाये गए अंतरिम बजट में GYAN फॉर्मूला पर काफी जोर दिया है। G मतलब गरीब, Y मतलब युवा, A मतलब अन्नदाता और N मतलब नारी। हमारी सरकार इन सभी वर्गों का तेजी से उत्थान कर रही है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हज़ारीबाग और रामगढ़ में 10 वर्षों में इन सभी वर्गों की प्रगति को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार ने जो कार्य किये हैं उन्हें देखकर जनता कह रही है 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।'

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी हर गरीब को बुनियादी सुविधाएं, युवाओं को बेहतर शिक्षा द्वारा रोजगार, किसान भाई-बहनों को हर साधन व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ हर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करेगी। हज़ारीबाग को नॉलेज सिटी बनाएंगे, जिससे क्षेत्र आईटी हब के रूप में उभरेगा और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बड़ी संख्या में आईटी के रोज़गार मिलेंगे। युवाओं में कौशल और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए हम विनोबा भावे विश्वविद्यालय को हर साधन देंगे, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा मिल पायेगी। हज़ारीबाग की तरह रामगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज को धरातल पर उतारेंगे, जिससे हमारे युवा क्षेत्र में ही डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही जनता को सहज जीवन देने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़कें, जलापूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था, घरों में गैस पाइपलाइन, चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की स्थापना व सुन्दर पार्कों के निर्माण को और बढ़ावा दिया जाता रहेगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ की जनता के आशीर्वाद से ही हम निरंतर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। जन-जन की सेवा और क्षेत्र की प्रगति को बढ़ावा देने की हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हमारा एक ही लक्ष्य है 'विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग'।

Hazaribagh

Feb 27 2024, 21:15

हजारीबाग में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, तीनों दिखने में हैं एक जैसी...

हज़ारीबाग: ईश्वर की प्रकृति की नियति भी अद्भुत है। जुड़वा बच्चे के जन्म की खबरें तो हमेशा सुनाई पड़ती है लेकिन मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक ही समय एक जैसे तीन बच्चे को जन्म दिया। 

तीन बच्चे का जन्म असामान्य घटना है और यह भी सामान्य तरीके से नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम अपरोन निवासी रामपोशन राणा की पत्नी और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित ढौठवा पंचायत के ग्राम कोनहर की बेटी शोभा देवी ने तीन बच्चे को जन्म दिया। तीनों बेटियां हैं। 

पहले तो गर्भवती महिला की जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया की संभवतः रिम्स ले जाने की जरूरत होगी। लेकिन लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास किया और तीनों बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी कराया। गर्भवती महिला के मदद में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सहयोग किया और चिकित्सक के निर्देश पर दो बच्चियों को शहर के क्षितिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक बची मां के साथ हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में ही है ।

लेबर रूम में कार्यरत नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक हजारीबाग के सदर अस्पताल में करीब चार- पांच वर्ष पूर्व ऐसे ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ था। उनके अनुसार शहर के अनन्नदपुरी इलाके की एक मां ने इसे जन्म दिया था। उनके अनुसार यह दूसरी घटना है जब हजारीबाग के सरकारी अस्पताल में ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ है। इस सफलतम डिलिवरी के लिए विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने लेबर रूम के नर्सों और बच्चियों के माता- पिता और परिजनों को बधाई दिया ।

इस संबंध में शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. स्नेहलता ने बताया की करीब 250 मामलों में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है लेकिन ट्रिपेलेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यह संभावना लाखों केसों में होती है। उन्होंने बताया की हमारे निजी परिवार में एक ऐसा हुआ था जिसमें तीन बच्चे का एक साथ जन्म हुआ था और तीनों सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया की वे फिलहाल एक केस को देख रही हैं जिसका ट्रिपेलेट्स है और यह आईवीएफ के तहत इलाजरत है ।

इधर एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के जन्म से बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और उनकी पत्नी शोभा देवी खुश हैं और इस ईश्वर की कृपा मान रहें हैं ।

Hazaribagh

Feb 27 2024, 21:14

ईट राइट स्कूल पहल के तहत् खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के खाद्य पदार्थों का किया निरीक्षण

पनीर,घी व विभिन्न खाद्य सामग्रियों का सैंपल एकत्र कर जांच हेतू भेजा गया।

हज़ारीबाग: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार ईट राइट स्कूल पहल के कार्यान्वयन के तहत उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने खाद्य पदार्थों का सैंपल एकत्रित किया। उन्होंने वाटर टेस्ट रिपोर्ट, खाद्य पदार्थों का सही से भंडारण,व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ परिसर की भी साफ सफ़ाई रखने का सुझाव दिया। 

अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न रेस्टुरेंट एवं खाद्य प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों की भी जांच की। उन्होंने फन एंड फूड रेस्टुरेंट से पनीर, वर्धमान डस्ट्रीब्यूटर से घी का सैंपल लेकर जांच हेतू भेजा गया।

Hazaribagh

Feb 27 2024, 17:55

सरकार अनिकेत की संदेहास्पद मृत्यु की सीबीआई जांच करवाए झारखण्ड सरकार: जयंत सिन्हा

रामगढ़ निवासी अनिकेत कुमार की 21 फरवरी को रामगढ़ थाना में पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के उपरांत अनिकेत के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर उनके बेटे की हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

अनिकेत को न्याय दिलवाने के लिए रामगढ़ में भाजपा द्वारा धरना दिया गया। इसमें सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जयंत सिन्हा ने अनिकेत के परिजनों से बीते दिनों मुलाक़ात भी की थी। वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र भी लिखा है।

इस दौरान जयंत सिन्हा ने पुनः अनिकेत के परिवार से मुलाकात की और उनकी माता जी के बैंक खाते में यूपीआई के द्वारा स्वयं की ओर से ₹25 हजार की सहायता की। उन्होंने कहा कि अनिकेत की संदेहास्पद मृत्यु बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना ने झारखण्ड की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। जनता का राज्य सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है। अनिकेत को न्याय दिलवाने के लिए हम हर कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री इस गंभीर मामले की अविलम्ब सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाएं और पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा करें। राज्य सरकार को अतिशीघ्र इस घटना पर कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी होगी। भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा।

Hazaribagh

Feb 27 2024, 17:54

ओ.एन.जी.सी बोकारो द्वारा सीएसआर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया के 188 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया बर्तन का सेट



हज़ारीबाग: ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के 188 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन किट का वितरण किया गया। उपायुक्त सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा उक्त प्रखंड के 188 केन्द्रों के लिए ओ.एन.जी.सी परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर.मद से बर्तन किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर सभागार में सांकेतिक रुप से पांच आंगनबाड़ी केंद्रो की सेविका को मौके पर बर्तन देकर वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया। 

मौके पर उपायुक्त ने सभी सेविका सहायिकाओं को बर्तनों का समुचित सदुपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 188 केंद्रो से लगभग 4000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 

इस परियोजना का संचालन जन सहयोग केन्द्र द्वारा किया गया। इस मौके पर ओ.एन.जी.सी. के पदाधिकारी मुख्यमहाप्रबंधक मानव संसाधन, ओ.एन.जी.सी. प्रबंधक, इंदु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,अभिषेक कुमार जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।